अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही महायुति लोकसभा चुनाव में बच गयी: राकांपा

2024-06-21 ndtv.in HaiPress

नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को दावा किया कि उसके नेता अजित पवार के ‘समय पर' महायुति में शामिल हो जाने से सत्तारूढ़ गठबंधन लोकसभा चुनाव में ‘बच गया'. राकांपा प्रवक्ता अमोल मितकारी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के नेता गठबंधन में ‘मतभेद' पैदा करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

वह शिवसेना के नेता रामदास कदम के बुधवार के दावे की ओर इशारा कर रहे थे. कदम ने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ‘पिछले दरवाजे से' सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गये थे.सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने हाल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में 17 सीट जीती हैं. भाजपा ने नौ,शिवसेना ने सात और राकांपा ने एक सीट जीती है.

कांग्रेस,उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा (एसपी) वाले विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी ने 30 सीट जीती हैं.

अजित पवार पिछले साल जुलाई कई अन्य विधायकों के साथ राज्य की शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गये थे. फलस्वरूप शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी राकांपा विभाजित हो गयी थी.कदम ने बुधवार को दावा किया कि अजित पवार ‘पिछले दरवाजे से' सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गये थे. उन्होंने कहा,‘‘ अच्छा होता कि वह कुछ दिनों तक नहीं आते. ''

इन टिप्पणियों पर मितकारी ने दावा किया,‘‘ अजित पवार के समय से आ जाने के कारण ही आप बच गये,वरना आपको हिमालय जाना पड़ता.''


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।