Stock Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,200 के करीब

2024-07-06 ndtv.in HaiPress

Stock Market Updates:बैंक निफ्टी इंडेक्स 543.60 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 52,560.10 पर खुला.

नई दिल्ली:

आज सुबह भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स(Sensex) 270.70अंक 0.34% की गिरावट के साथ 79,778.98 पर खुला. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स भी88.80 अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 24,213.35 पर खुला.बैंक निफ्टी इंडेक्स में भी आज गिरावट आई है. यह इंडेक्स 543.60 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 52,560.10 पर खुला.

बीते कई दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट

बता दें कि बीते कई दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी,लेकिन आज की शुरुआत ही कमजोर रही. सुबह 9:20 बजे के करीब सेंसेक्स 416 अंक यानी 0.52% की गिरावट के साथ 79,633.31 पर पहुंच गया .इसी तरह,निफ्टी 50 इंडेक्स भी 101.05 अंक यानी 0.42% गिरकर 24,201.10 पर कारोबार कर रहा है.

पिछले कुछ दिनों में लगातार तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी इसके साथ ही,एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े बैंकों के शेयरों में बिकवाली भी गिरावट का कारण बनी.

सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक टूटा,निफ्टी 100 अंक फिसला

शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 504 अंक से ज्यादा गिरकर 79,545 के करीब पहुंच गया,वहीं,निफ्टी इंडेक्स भी 105 अंक से ज्यादा नीचे 24,196 के करीब आ गया.

इन शेयरों में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव

इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट वाली कंपनियों में एचडीएफसी बैंक,महिंद्रा एंड महिंद्रा,टाइटन,टाटा स्टील,आईसीआईसीआई बैंक,इंडसइंड बैंक,पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहीं. वहीं,दूसरी तरफ सन फार्मा,जेएसडब्ल्यू स्टील,लार्सन एंड टूब्रो,हिंदुस्तान यूनिलीवर,रिलायंस इंडस्ट्रीज,इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखी गई.

बीते दिनसेंसेक्स 80,392 और निफ्टी 24,401 के ऑल-टाइम हाई पर

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 62 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,049 और निफ्टी 15 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,302 पर था. कल पहली बार सेंसेक्स 80,000 के ऊपर बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।