Stock Market Today: शेयर बाजार हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर छुआ नया शिखर
2024-07-06
ndtv.in
HaiPress
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. आज यानी 4 जुलाई को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स ने 334.99 अंक की बढ़त के साथ 80,321.79 के स्तर पर खुला. यह उसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है. निफ्टी भी 83.45 अंक बढ़कर 24,369.95 के नए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में यह तेजी का रुख 10 जून की रैली के बाद से जारी है,जिसके बाद से अब तक सेंसेक्स 3,000 अंक से ज्यादा बढ़ चुका है.
इन शेयरों में सबसे अधिक उछाल
शरुआती कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स में 34 शेयर बढ़त पर खुले,जबकि 14 शेयरों में गिरावट आई. निफ्टी 50 के टॉफ गेनर्स में हिंडाल्को,आईसीआईसीआई बैंक,टाटा मोटर्स,एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल थे. जबकि टॉप लूजर्स मेंएचडीएफसी बैंक,सिप्ला,डॉ रेड्डीज और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे.
बीते दिन सेंसेक्सपहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के पार
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के स्तर को पार कर 80,074.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को 79,000 का स्तर पार किया था.
कल सेंसेक्स 545.35 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 79,986.80 पर बंद हुआ.वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 162.65 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 24,286.50 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 183.4 अंक बढ़कर 24,307.25 के नए शिखर पर पहुंच गया था.
,