Modi 3.0 Budget: कृषि एक्सपर्ट ने कि भंडारण व्यवस्था कस्बों और गांवों के समीप होनी चाहिए. ताकि किसान अपनी फसल को आसानी पूर्वक वहां रख सकें.
नई दिल्ली:
पीएम मोदी (PM Modi) के तीसरे कार्यकाल में संसद के दूसरे सत्र का भी ऐलान हो गया है. यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 23 जुलाई को आम बजट संसद (Union budget 2024) में पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट (Modi 3.0 Budget) है.
बजट सत्र (Budget Session 2024) शुरू होने से पहले कृषि एक्सपर्ट डॉ वीरेंद्र गर्ग ने आईएएनएस से खास बातचीत की.
कृषि एक्सपर्ट डॉ वीरेंद्र गर्ग ने आगे बताया कि एमएसपी (MSP) को लेकर किसानों के बीच पॉपुलर डिमांड रही है. उनकी इस डिमांड को पूरी की जानी चाहिए. फिलहाल कुछ फसलों पर एमएसपी मिलती है. अब बाकी फसलों पर भी एमएसपी दी जाए.
किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का किसानों को उचित लाभ मिले और सुगमता से किसानों को ऋण मिल सके,ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए. इसके अलावा किसानों को टेक्नोलॉजिकल मदद दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-आगामी बजट पर टिकी सबकी निगाहें,स्वास्थ्य सेवाओं में महिलाओं-बुजुर्गों को राहत की मांग
बजट से पहले और बाद कैसा रहा है बाजार का प्रदर्शन,क्या कहते हैं 10 साल के ट्रेंड्स?