देहरादून : बस अड्डे पर एक रोडवेज बस में युवती से गैंगरेप

2024-08-18 ndtv.in HaiPress

रोडवेज बस में युवती से हुआ गैंगरेप,जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली:

कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन का दौर अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी गैंगरेप की एक घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना को देहरादून के ISBT( अंतर राज्यीय बस अड्डे) पर खड़ी रोडवेज की एक बस में अंजाम दिया गया है. घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार की रात मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस युवती के साथ गैंगरेप किया गया है वो पंजाब की रहने वाली है. जिस दिन यह घटना हुई है वह उसी दिन मुरादाबाद से देहरादून आई थी.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप को लेकर हो रहा है प्रदर्शन

आपको बता दें बीते कुछ दिनों से देश भर में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देहरादून में ये घटना हो गई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

कोलकाता रेप मामले की अब सीबीआई कर रही है जांच

कोलकाता रेप और हत्या मामले की जांच स्थानीय पुलिस की जगह अब सीबीआई कर रही है. सीबीआई की विशेष टीम ने इस पूरे मामले में अपनी पूछताछ शुरू कर दी है. सीबीआई आरोपी से भी पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि सीबीआई अब आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराएगी,ताकि ये पता लगाया जा सके कि वह सच बोल रहा या झूठ.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।