मर्सडीज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत

2024-08-18 ndtv.in HaiPress

मृतक की पहचान मदनपुर खादर निवासी राजेश के रूप में हुई है...

नई दिल्‍ली:

साउथ ईस्ट दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक कार ने साइकिल सवाल शख्‍स को जबरदस्‍त टक्‍कर मारी,जिससे उसकी मौत हो गई. साइकिल को टक्‍कर मारने के बाद कार सवार वहां से फरार हो गया. गाड़ी के नंबर की पहचान कर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची,तो ड्राइवर ने पुलिस स्‍टेशन में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि एक्‍सीडेंट के वक्‍त गाड़ी ड्राइवर हीी चला रहा था.

कार के मालिक ने बताया कि गाड़ी पिछले एक महीने से ड्राइवर के पास ही थी. वह इस कार को बेचना चाह रहे हैं,इसलिए ड्राइवर को दे रखी थी. पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना का ये मामला 17 अगस्‍त का है. एक्‍सीडेंट के बाद मदनपुर खादर के ही निवासी राजेंद्र केहती ने पुलिस को फोन किया था. राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक खून में लथपथ एक शख्‍स सड़क पर पड़ा हुआ है. पुलिस जब घटनास्‍थल पर पहुंची,तो उसे सड़क किनारे एक शख का शव मिला. वहीं,उसकी साइकिल वहां से लगभग 150 मीटर दूर पड़ी हुई थी.

मृतक की पहचान मदनपुर खादर निवासी राजेश के रूप में हुई है. 34 वर्षीय राजेश पेशे से माली था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दुर्घटना के आरोपी प्रदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. वह नोएडा के सेक्‍टर 46 का रहनेवाला है.

साइकिल सवार को टक्‍कर मारने वाली मर्सिडीज कार यूपी 16 बीएन 5555 मेसर्स एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्‍टर है,जिसे पुलिस ने जब्‍त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-बस ड्राइवर की गर्दन कटकर अलग! हरियाणा में ऐसा खौफनाक हादसा कि कांप गया हर कोई

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।