Adani Group Stocks: अंबुजा सीमेंट के शेयर ने पिछले 12 महीने में 43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों (Ambuja Cement Share Price) में आज यानी शुक्रवार,23 अगस्त को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में अंबुजा सीमेंट का शेयर 4% की बढ़त के साथ 660 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया है. कंपनी शेयर की कीमतों में बढ़त ऐसे समय पर हुई है जब प्रमोटर्स द्वारा फ्लोर प्राइस पर 4,197.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं.
इस लेनदेन का उद्देश्य शेयरधारकों के बेस को बढ़ाना और लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित करना है जो विशेषकर इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में निवेश करना चाहते हैं. होल्डरइंड की ओर से 6.99 करोड़ शेयर तय किए गए फ्लोर प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए हैं,जो कि एनएसई पर बंद हुए आखिरी प्राइस से करीब 5 प्रतिशत डिस्काउंट पर है.
जानकारी का मुताबिक,शेयर 60 दिन की लॉक-अप अवधि के अधीन होंगे,जिसमें किसी अन्य प्रमोटर या प्रमोटर समूह के सदस्यों को ट्रांसफर शामिल नहीं होगा.
इस प्रोजेक्ट से राज्य सरकार को 250 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का राजस्व मिलेगा .वहीं,राज्य में 250 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.अंबुजा सीमेंट की ओर से किया गया यह निवेश बिहार में किसी सीमेंट कंपनी द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)