VIDEO: बेल्‍टों से दे दनादन... देखिए, मुरादाबाद की मस्जिद में जमकर हुई मारपीट

2024-09-03 ndtv.in HaiPress

मुरादाबाद की मस्जिद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुरादाबाद:

यूपी में मुरादाबाद की मस्जिद में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है. वीडियो में मस्जिद के अंदर दो गुटों में जमकर मारपीट होती नजर आ रही है. कुछ लोग बेल्‍टों से भी दूसरों को मारते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों के हाथों में डंडे भी नजर आ रहा हैं.

मस्जिद में लाठी और बेल्ट से दे दनादन..


मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुरगांव में बड़ी मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आये दो गुटों में जमकर मारपीट,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.#UttarPradesh । #Crime । #Moradabad pic.twitter.com/SJYpujSKmO

— NDTV India (@ndtvindia) September 3,2024मारपीट के दौरान कई लोगों के कपड़े तक फट गए हैं. यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. हालांकि,मारपीट के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।