Stock Market Today : शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25,000 के पार

2024-09-12 ndtv.in HaiPress

Stock Market Updates: पीएसयू बैंक,फार्मा,मेटल,रियल्टी,एनर्जी,एफएमसीजी,फिन सर्विस और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी है

नई दिल्ली:

Stock Market Today :आज,12 सितंबर 2024 को,शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में हैं.सेंसेक्स,आज 407.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,930.18 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 50,भी 141.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,059.65 के स्तर पर खुलकर कारोबार कर रहा है.

लार्ज कैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक खरीदारी देखी जा रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 418 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,356 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 100 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,262 पर था.

पीएसयू बैंक,फिन सर्विस और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी है. ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. टोक्यो,सोल,बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में हैं.

चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि गैप अप ओपनिंग के बाद निफ्टी 25,000 पर सपोर्ट ले सकता है.अगर यह टूटता है तो 24,900 और 24,800 एक अहम सपोर्ट है. इसके बाद 25,150,25,250 और 25,300 एक अहम रुकावट का स्तर है. करीब सभी एनएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं.

शंघाई और हांगकांग लाल निशान में हैं. अमेरिका के बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े सकारात्मक आए हैं. अमेरिका में महंगाई दर 0.2 प्रतिशत गिरकर 2.5 प्रतिशत रह गई है,जो कि पहले 2.9 प्रतिशत थी. यह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा है.

बीते दिन सेंसेक्स 498.15 अंक गिरकर बंद हुआ था. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,755 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।