बिहार : दिनदहाड़े शोरूम में घुसकर मालिक पर बदमाशों ने 7 सेकेंड में 16 बार चाकू से किया वार

2024-09-18 ndtv.in HaiPress

मोतिहारी:

बिहार के मोतिहारी में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक शोरूम के मालिक पर लूट की नीयत से आए दो बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया है,जहां देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ बदमाश शोरूम में आता है और लूट का विरोध करने पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर देता है और फिर वहां से फरार हो जाता है.

दरअसल,पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शो रुम के मालिक को दुकान में घुसकर चाकुओं से गोद दिया. गंभीर रुप से जख्मी दुकान मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू को आसपास के दुकानदारों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की. इसमें चाकू मारते बदमाश दिख रहे हैं. जख्मी अमित ने थाने को दिए बयान में बताया कि लूट की नियत से आए बदमाशों ने उसे चाकू मारा है. जख्मी अमित के शरीर पर लगभग दस जगह चाकुओं के जख्म के निशान हैं. घटना ढाका बाजार स्थित हाईस्कूल के पास स्थित यूटीएल शो रुम की है.

जानकारी के अनुसार यूटीएल शो रुम के मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू ढाका थाना के भलूअहिया गांव के रहने वाले हैं. हर दिन की तरह वह अपनी दुकान में थे. उसी दौरान दो लोग दुकान में आए और कुछ बातचीत के बाद एक युवक उसपर चाकु से लगातार प्रहार करता है और इसपर अमित काफी चीखता भी है. जख्मी अमित ने बताया कि दोनों बदमाश लूट की नियत से दुकान में आए थे और उन लोगों ने गल्ला खोला. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया.

- (पंकज कुमार की रिपोर्ट)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।