नई दिल्ली:
दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री (Delhi New CM) मिल जाएगा. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी (Atishi) आज शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगी. आतिशी के साथ ही 5 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजनिवास में किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 17 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था,जिसके बाद पार्टी ने इस पद के लिए आतिशी पर विश्वास जताया है.उधर,राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आतिशी को उनके शपथ ग्रहण की तारीख से दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. साथ ही राष्ट्रपति ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक,मुख्यमंत्री आतिशी के साथ ही पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. इनमें सौरभ भारद्वाज,कैलाश गहलोत,गोपाल राय,इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत के नाम शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने 26 सितंबर और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है.
ये भी पढ़ें :
* अरविंद केजरीवाल को मिले सरकारी आवास... AAP ने पार्टी संयोजक के लिए मांगा बंगला
* ससुराल में कैसी हैं आतिशी? मिर्जापुर में सास ने बताया
* "परिवार को आतंकवादी से रही सहानभूति,बेटी को दिल्ली का CM बनाना चिंता भरा",बीजेपी नेता का आरोप