नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्य न्यायधीशों की जानकारी साझा की है.रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली,झारखंड,हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर और लद्दाख,मध्य प्रदेश,केरल,मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की है.
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) September 21,2024एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा है,भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए,राष्ट्रपति उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति/स्थानांतरण करते है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है. दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है.