2024-09-25 HaiPress
नई दिल्ली:
नादिर शाह हत्याकांड मामले में कुख्याय गैंगस्टर हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात करता था. दो महीने में कई बार हाशिम बाबा ने तिहाड़ जेल से साबरमती जेल में बंद लॉरेश बिश्नोई से बात की थी. हाशिम बाबा नादिर हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर्स से भी तिहाड जेल के अंदर से फोन पर लगातार बात कर रहा था. इतना ही नहीं अपने परिवार से भी लगातार टच में था.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक नादिर और कुणाल अच्छे दोस्त थे. नादिर का सोने की तस्करी,ऑनलाइन सट्टा और ब्याज पर पैसे देने का काम था. उसका दिल्ली में जिम और दुबई में होटल है. वो महंगी कारों का शौकीन था. वहीं उसका दोस्त कुणाल दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर चलाता है. फिलहाल वो दुबई में बताया जा रहा है.
पुलिस को इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के गुर्गों के शामिल होने का संदेह था.नादिर शाह की हत्या के कुछ ही देर बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर बने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कथित वीडियो पोस्ट कर शाह पर हमले की जिम्मेदारी ली गई. पोस्ट में लिखा है कि ‘‘जेल में बंद समीर बाबा ने हमले का निर्देश दिया था क्योंकि शाह उनके कारोबार में परेशानी खड़ी कर रहा था. जो भी हमारे विरोधियों की मदद करेगा और हमारे सामने परेशानी खड़ा करेगा,उसे इसी तरह गोली मार दी जाएगी.'' पोस्ट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी ‘‘रोहित गोदारा,गोल्डी बराड़,गोगी गिरोह और काला राणा गिरोह'' के नाम का जिक्र है.