हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल की इमारत पर किया ड्रोन अटैक, PM नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश

2024-10-20 HaiPress

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम.

हिजबुल्लाहने लेबनान से इजरायल पर ड्रोन से हमला किया है. जानकारी के अनुसार इस हमले में हिजबुल्लाहनेइजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की. इजरायल सरकार ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया,जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इजरायल सरकार ने कहा कि शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बजने लगे,जिसमें लेबनान से आनेवाली गोलीबारी की चेतावनी दी गई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमले के समय न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी घर पर थे और कोई हताहत नहीं हुआ है.

हिजबुल्लाह ने खाई है बदले की कसम

इजरायल सेना ने हाल ही मेंहिजबुल्लाह से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया था.27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था. जिसके बादहिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई थी.

लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले

इस साल 3 सितम्बर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमला कर रही है. हालातों ने और गंभीर मोड़ तब लिया जब इजरायल ने 1 अक्टूबर को दक्षिण लेबनान में प्रवेश कर जमीनी कार्रवाई शुरू की. सरकारी आंकड़ों के अनुसार,8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह और इजरायली संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर हुए हवाई हमलों में 2,350 लोगों की जान गई है,जबकि घायलों की संख्या 10,906 हो गई है.

8 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायली सेना की ओर से लेबनानी-इजरायली सीमा पर गोलीबारी की जा रही है. जबकि,गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है.गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में 42,400 से अधिक लोग मारे गए. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

शांति वार्ता रही असफल

दुनिया के बड़े देशों और संगठनों ने मध्य पूर्व के बिगड़ते हालात को लेकर कई चेतावनी जारी की. तमाम कोशिशों के बीच भी शांति वार्ता पर बात नहीं बन पा रही है.इजरायल ने भी बदला लेने की कमस खाई है.

ये भी पढ़ें-अरे! यह तो याह्या सिनवार है... जब मलबे में लाश देख खुशी से उछल पड़े इजरायली सैनिक

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।