2024-11-04
HaiPress
घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है.
गाजियाबाद:
गाजियाबाद के इंदिरापुरम की दिव्यांश सोसाइटी के पास क़त्ल की एक वारदात से सनसनी फेल गई है. जानकारी के अनुसार एक युवक पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया. हद तो तब हो गई,जब घायल युवक तड़पता रहा था लेकिन लोग मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे. आरोप पुलिस पर भी लगा है कि पुलिस ने समय रहते युवक की मदद नहीं की और उसे सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. चश्मदीद ने बताया किदिव्यांश सोसाइटी के गेट के पास एक नौजवान विवेक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. शोर होने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए,जहांविवेक घायल पड़ा हुआ था और खून बह रहा था.
वहीं पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध गोविंद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है लेकिन फ़िलहाल तफ़तीश जारी है. विवेक बिहार का रहने वाला है.
Maharashtra Assembly Elections : चुनाव आयोग ने बदला पुलिस चीफ ऑफिसर,विपक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप