2024-11-14 HaiPress
नई दिल्ली:
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज 135वीं जयंती है. इस खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी,लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उनको श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया. पीएम मोदी ने लिखा,'उनकी जयंती के अवसर पर,मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
On the occasion of his birth anniversary,I pay homage to our former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14,2024
आधुनिक भारत के जनक,भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।
लोकतांत्रिक,समावेशी - 'हिंद के जवाहर' के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे। pic.twitter.com/aslU4F6GXl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14,2024
उन्होंने आगे लिखा,'जनता में डर फैलाने वाले लोग जनता के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते. जनसेवक सीना तानकर सबसे आगे खड़े होते हैं ताकि लोग निडर होकर जी सकें. पंडित नेहरू जी ने जनता को हमेशा निडरता और नि:स्वार्थ सेवा की सीख दी तो दूसरी तरफ राष्ट्र निर्माण के हर पड़ाव पर जनता को सर्वोपरि रखा. आधुनिक भारत के निर्माता को सादर नमन.'
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू की लिखी किताब द डिस्कवरी ऑफ इंडिया का एक अंश 'साझा' करते हुए आगे लिखा,"मैं भारतीय जीवन की विविधताओं और विभाजनों,वर्गों,जातियों,धर्मों,नस्लों,सांस्कृतिक विकास के विभिन्न स्तरों से भी पूरी तरह परिचित था. फिर भी मेरा मानना है कि एक ऐसा देश जिसकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि लंबी हो और जीवन के प्रति एक समान दृष्टिकोण हो,वह एक ऐसी भावना विकसित करता है जो उसकी अपनी होती है और जो उसके सभी बच्चों पर छा जाती है,चाहे वे आपस में कितने भी भिन्न क्यों न हों... यह भारत की यही भावना थी जिसकी मैं तलाश कर रहा था,बेकार की जिज्ञासा से नहीं,बल्कि इसलिए कि मुझे लगा कि यह मुझे अपने देश और लोगों को समझने की कुंजी दे सकती है,विचार और कार्य के लिए कुछ मार्गदर्शन दे सकती है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)