कनाडा में वॉलमार्ट के ओवन में कैसे जिंदा जली 19 साल की लड़की, पुलिस जांच पूरी
2024-11-19
HaiPress
कनाडा के वॉलमार्ट स्टोर में ओवन के भीतर हुई मौत मामले की जांच पूरी.
दिल्ली:
कना़डा के वॉलमार्ट स्टोर में 19 साल की गुरसिमरन कौर की ओवन में जिंदा जलकर मौत हो गई थी. कनाडा पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी कर ली है.हैलिफ़ैक्स पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जांच से सामने आया है कि मौत संदिग्ध नहीं थी और न ही और न ही किसी गलती का कोई सबूत मिला है.भारतीय मूल की गुरसिमरन कौर अक्टूबर में हैलिफ़ैक्स में वॉलमार्ट स्टोर के एक ओवन में मृत पाई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक,उसे उसकी मां ने जला हुआ पाया था. वह पिछले दो सालों से स्टोर में काम कर रही थी.
जांच में गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं
हैलिफ़ैक्स क्षेत्रीय पुलिस के सार्वजनिक सूचना अधिकारी मार्टिन क्रॉमवेल ने कहा,जो कुछ हुआ उसके बारे में कई सवाल हैं. गहरी जांच में समय लगता है. जांच के एक हिस्से के रूप में हमने कई इंटरव्यू किए और वीडियो फुटेज की समीक्षा भी की. जांच से हमें किसी भी गड़बड़ी का शक नहीं हुआ. इसमें किसी और के शामिल होने का कोई शक नहीं है. कुछ सवाल ऐसे हैं,जिनका जवाब कभी नहीं दिया जा सकता.
Statement on Sudden Death Investigation pic.twitter.com/0IsyAfMkzX
— Halifax_Police (@HfxRegPolice) November 18,2024
बेकरी के ओवन में जिंदा जली लड़की
पिछले महीने,हैलिफ़ैक्स पुलिस ने बताया था कि जांच काफी मुश्किल थी . इसमें कई एजेंसियां शामिल रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ दो साल से वॉलमार्ट में काम कर रही थी. उसके पिता और भाई भारत में रहते हैं.उसकी मौत के बाद वॉलमार्ट के कर्मचारियों ने बताया कि गुरसिमरन कौर ओवन में बंद हो गई थीं,जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
AI फोटो.
खेल के हैंडल को खोलना मुश्किल था
गुरसिमरन के एक सहयोगी क्रिस ब्रीज़ी का एक टिकटॉक वीडियो पिछले महीने वायरल हुआ था,जिसमें उसने कहा था कि वॉलमार्ट में काम करने के दौरान वह जिस ओवन का इस्तेमाल करती थी,वह बाहर से चलता रहता था. उसके गेट के हैंडल को खोलना वाकई कठिन था.
ओवन में एक इमरजेंसी कुंडी लगी थी. उसने ये भी कहा कि ऐसा कोई काम नहीं था जिसके लिए किसी कर्मचारी को ओवन में घुसने की जरूरत होती. उसने ये भी कहा था कि कोई खुद को अंदर बंद सर सके यह संभव नहीं था. वहीं दूसरे कर्मचारी मैरी ने कहा कि गेट खुद बंद नहीं होता है.