2024-11-26 HaiPress
विवेक रामास्वामी और एलन मस्क.
नई दिल्ली:
Elon Musk and Vivek Ramaswamy: अमेरिका में चुनाव के बाद चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया विभाग बनाने का ऐलान किया था. इस विभाग का नाम डोज़ (Department of Government Efficiency,DOGE) रखने की बात भी उन्होंने कही थी. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को इस विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी. यह विभाग सरकारी कामकाज के काम के आउटपुट को बढ़ाने के कदमों पर काम करेगा साथ ही सरकारी खर्च को कम करने पर भी काम करेगा.
सरकारी खर्चों में कटौती पर जोर
गौरतलब है कि महीनों से,दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती करने के लिए एक विभाग पर जोर दे रहे थे.
ऐसा कहा जा रहा है कि DOGE एक सलाहकार विभाग होगा जो प्रबंधन और बजट कार्यालय (ओएमबी) (Office of Management and Budget OMB) के साथ मिलकर काम करेगा. ओएमबी एक व्हाइट हाउस कार्यालय है जो वर्तमान राष्ट्रपति को कांग्रेस में बजट प्रस्ताव लाने में मदद करने के लिए जिम्मेदार है. मस्क ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विभाग को आधिकारिक सरकारी प्रमाण पत्र दिए हैं.
कैसे होगा काम
ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अब तक हमने जो कुछ भी सुना है,उससे पता चलता है कि एलन और विवेक जो करने का प्रस्ताव कर रहे हैं वह प्रबंधन और बजट कार्यालय और जीएओ (Government Accountability Office) के समान ही होगा. ओएमबी विशेष रूप से कार्यकारी शाखा में संघीय एजेंसियों को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए राष्ट्रपति की सेवा करता है. राष्ट्रपति के पास जो कुछ भी जाता है उसे पहले ओएमबी से गुजरना पड़ता है. यानी राष्ट्रपति से लेकर अन्य एजेंसियों तक से जो कुछ भी आता है,उसे पहले ओएमबी से गुजरना पड़ता है.
कैबिनेट पद नहीं दिया जाएगा
इसके बावजूद,यह एक आधिकारिक कैबिनेट पद नहीं होगा,जिसके लिए एक नई सरकारी एजेंसी के गठन की आवश्यकता होगी. लेकिन,इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता होगी. गौरतलब है कि 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद 2003 में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को बनाया गया था. यह अमेरिका में बनाया गया सबसे नया विभाग है.
कितनी कटौती करना चाहते हैं मस्क
गौरतलब है कि एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के वार्षिक बजट में 2 ट्रिलियन डॉलर या एक तिहाई से अधिक की कटौती करने का वादा किया है. सबसे बड़ी बात एलन मस्क ने कहा कि वह एजेंसियों की संख्या 428 से घटाकर 99 करना चाहते हैं.
कौन-कौन से विभाग हो सकते हैं बंद
कौन कौन से विभाग समाप्त करने पर एलन मस्क विचार कर सकते हैं. उसके बारे में उन्होंने खुद इशारा किया है. पिछले हफ्ते,उन्होंने एक्स पर मिल्टन फ्रीडमैन के साथ एक पुराना साक्षात्कार साझा किया था जिसमें अर्थशास्त्री ने उन सरकारी विभागों की सूची दी थी जिन्हें खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसमें कृषि,शिक्षा,वाणिज्य विभाग शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मिल्टन फ्रीडमैन सर्वश्रेष्ठ थे.
75 फीसदी नौकरी कम करना चाहते हैं विवेक
विवेक रामास्वामी भी इस कार्यालय का सह-नेतृत्व करेंगे. उनका कहना है कि वह संघीय सरकार के कार्यबल में 75 प्रतिशत की कटौती करना चाहते हैं. संघीय सरकार लगभग 2 मिलियन नागरिकों को रोजगार देती है. रामास्वामी के बयान से समझा जा सकता है कि 75 प्रतिशत की कटौती का मतलब होगी जिसका मतलब 1.5 मिलियन लोग नौकरी से बाहर हो जाएंगे.
इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि खाद्य कूपन (यह कूपन गरीबों को दिए जाते हैं जिसके बदले वे अनाज लेते हैं) से लेकर रक्षा खर्च तक कई सेवाएं समाप्त हो जाएंगी.
मस्क और विवेक के साथ कौन
खर्चों में कटौती के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए ट्रंप की सहयोगी और रिपब्लिकन कांग्रेस महिला मार्जोरी टेलर ग्रीन को प्रतिनिधि सभा में DOGE उपसमिति का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. इसमें उन्हें सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना की रूपरेखा तैयार करनी है. जानकारी के लिए बता दें कि उपसमिति अभी तक नहीं बनी है.
मस्क ने स्वीकार किया है कि इस कदम से अस्थायी कठिनाइयां पैदा होंगी,लेकिन यह दीर्घकालिक समृद्धि के लिए है.
किस शेड्यूल एफ के तहत जाएगी नौकरी
मस्क और रामास्वामी ने तर्क दिया कि ट्रंप शेड्यूल एफ नामक नीति के तहत सरकारी नौकरियों में एकतरफा कटौती करने में सक्षम होंगे। यह एक कार्यकारी आदेश जैसा है. इस प्रकार का एक आदेश पर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान हस्ताक्षर किए थे और वह कभी प्रभावी नहीं हुआ.
मस्क का नौकरी से निकालने का रिकॉर्ड
मस्क के पास अपनी कंपनियों के प्रमुख कार्यों के लिए आवश्यक लोगों को नौकरी से निकालने का एक लंबा रिकॉर्ड है. इसमें ट्विटर के अधिग्रहण के दौरान भी ऐसे काम शामिल हैं जब उन्होंने अपने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया था. इस कारण कंपनी में प्रणालीगत विफलताएं भी हुईं थी. ट्विटर के एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद कंपनी का बाजार में मूल्य 80 प्रतिशत तक गिर गया है.
गौरतलब है कि मस्क ने ट्वीट किया है कि DOGE उच्च बुद्धि वाले लोगों को नियुक्त करना चाहता है जो बिना पैसे के सप्ताह में 80 घंटे काम करने को तैयार हैं और आवेदन करने के लिए उन्हें एक्स की सदस्यता खरीदनी होगी.
बता दें कि ट्रंप टीम की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,मस्क की नियुक्ति देश के 250वें जन्मदिन के अवसर पर 4 जुलाई,2026 तक है.