2024-11-27 HaiPress
मुकुल रोहतगी ने Adani Group के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों पर भ्रामक न्यूज रिपोर्टों का खंडन किया.
नई दिल्ली:
भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी ने आज अदाणी समूह (Adani Group) के खिलाफ लगे आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया है. मुकुल रोहतगी ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोपपत्र में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर रिश्वतखोरी या न्याय में बाधा डालने का कोई आरोप नहीं है.
मुकुल रोहतगी ने अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों पर भ्रामक न्यूज रिपोर्टों का खंडन करने के लिए मीडिया से बातचीत की.
मुकुल रोहतगी ने DoJ के आरोपपत्र पर बात करते हुए कहा,"मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं. मैं अदाणी ग्रुप का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं एक वकील हूं. मैं कई मामलों में अदाणी समूह के लिए पेश हुआ हूं. मैंने यूएस कोर्ट द्वारा दायर आरोपपत्र को देखा है. इसमें पांच आरोप हैं. जिसमें पहला और पांचवां आरोप बाकी आरोपों से अधिक महत्वपूर्ण हैं. लेकिन पहले और पांचवें आरोप में न तो गौतम अदाणी और न ही उनके भतीजे पर कोई आरोप लगाया गया है."
सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा,"आरोपपत्र में गौतम अदाणी और सागर अदाणी का नाम नहीं है. आरोप केवल कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हैं,जिनमें अज़ूर पावर के कुछ अधिकारी और एक विदेशी निवेशक शामिल हैं."
ये भी पढ़ें-अदाणी समूह ने रिश्वतखोरी के आरोपों से किया इनकार,कहा - ये आरोप पूरी तरह गलत
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)