2024-11-28 HaiPress
नई दिल्ली:
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में 51 हजार से अधिक महिलाओं की हत्या उनके परिजनों या पार्टनर ने ही कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल प्रतिदिन औसतन 140 महिलाओं की हत्या उनके परिजनों या पार्टनर ने कर दी थी.इससे एक साल पहले 2022 में दुनिया भर में इस तरह करीब 49 हजार महिलाएं मारी गई थीं.इस तरह की सबसे अधिक हत्याएं अफ्रीकी देशों में दर्ज की गईं.उसके बाद एशिया की नंबर आता है. रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं और लड़कियों के लिए उनके घर ही सबसे असुरक्षित स्थान बन गए हैं. इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने 112 देशों से मिले आंकड़ों का विश्लेषण किया.
वहीं अगर इस तरह की हत्याओं की महिला पुरुष के बीच अंतर के रूप में देखें तो केवल 11.8 फीसदी पुरुषों की ही हत्या उनके परिजनों या पार्टनर ने की.वहीं महिलाओं के मामले में यह संख्या 60.2 फीसदी है.
पर्याप्त डेटा की कमी के कारण अमेरिका और यूरोप को छोड़कर दुनिया के दूसरे हिस्सों में परिजनों या पार्टनर द्वारा महिलाओं की हत्या में आए बदलाव की निगरानी नहीं हो पाती है. इस वजह से परिजनों या पार्टनर द्वारा महिलाओं और लड़कियों की हत्याओं की दर 2010 से स्थिर बनी हुई है.केवल यूरोप में ही 2010 से 2023 के बीच इसके दर में गिरावट दर्ज की गई है.इसे उत्तरी,पूर्वी और दक्षिणी यूरोप के देशों में देखा जा सकता है.
फ्रांस,दक्षिण अफ्रीका और कोलंबिया से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 2014 से 2017 के जिन महिलाओं या लड़कियों की हत्या उनके अंतरंग साथियों ने की थी,उनमें से 22-37 फीसदी ने अपने अंतरंग साथियों पर पहले शारीरिक,मानसिक या यौन शोषण का आरोप लगाया था.इससे पता चलता है कि इस तरह की शिकायतों पर ध्यान देकर इस तरह की हत्याओं को रोका जा सकता है.
जो देश अपने यहां महिलाओं या लड़कियों की उनके परिजनों या पार्टनर द्वारा हत्या के आंकड़े साझा कर रहे हैं,उन देशों में पिछले दो दशकों में इस तरह के मामले धीरे-धीरे बढ़े हैं.इस तरह के सबसे अधिक मामले 2020 में दर्ज किए गए. लेकिन ये मामले में 2023 आते-आते आधे ही रह गए.
ये भी पढ़ें:अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों को करारा जवाब,शेयरों में जबरदस्त उछाल,मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ का इजाफा