2024-11-28 HaiPress
Stock Market News Updates 28 November 2024: निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज,एचडीएफसी लाइफ,अदाणी पोर्ट्स,एचयूएल,कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे
नई दिल्ली:
Stock Market Updates:आज 28 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 47.56 अंक 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.64 पर और निफ्टी 0.0031% की मामूली गिरावट के साथ 24,274.15 पर खुला. जिसके बादसुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.059% की मामूली बढ़त के साथ 80,281.55 पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.095% की मामूली बढ़त के साथ 24,297.95 पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि,इसके बाद दोपहर के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में चले गए. 1 बजे के करीब सेंसेक्स 1,006.11 अंक (1.25%) लुढ़क कर 79,247.08 और निफ्टी 290.35 अंक (1.20%) गिरकर 23,984.55 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
आज 11:28 बजे शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई है .सेंसेक्स 782.30 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 79,451.77 पर और निफ्टी 224.05 अंक यानी 0.92% की गिरावट के साथ 24,050.85 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज,कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे,जबकि आयशर मोटर्स,एमएंडएम,इंफोसिस,सिप्ला,ट्रेंट लूजर्स में शामिल रहे.
बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.