हथियार और 67 कारतूस के साथ 3 लोग गिरफ्तार, बेचने के लिए मुंबई आए थे बदमाश

2024-11-30 HaiPress

आरोपी हथियारों की डील करने के लिए मुंबई आए थे.

मुंबई:

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 67 जिंदा कारतूस और चार हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी हथियार बेचने के लिए मुंबई आए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल और पायधुनी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर इन आरोपियों को पकड़ा है.मामले में एंटी एक्सटॉर्शन सेल के कॉन्स्टेबल अमोल तोड़कर को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से हथियारों और जिंदा कारतूसों के साथ मुंबई आ रहे हैं और वे उसे किसी को बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं.आरोपी 28 नवंबर की रात पायधुनी स्थित पी. डिमेलो रोड पर एक होटल के पास हथियारों की डील करने वाले है.

जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बानई गई. जिन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इन्हें पकड़ लिया. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल,एक रिवॉल्वर,तीन देसी सिंगल बोर के कट्टे,दो ब्लैंक मैगजीन और 67 जिंदा कारतूस मिले हैं.

इस मामले में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अभिषेक कुमार अंजनी कुमार पटेल (26 वर्ष),सिद्धार्थ सुभाष कुमार सुमन उर्फ गोलू (23 वर्ष) और रवित रामभिकुमर मंडल (27 वर्ष) है है. पायधुनी पुलिस स्टेशन ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है,और आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

Video : Pilot Srishti Tuli के Boyfriend पर गहराया शक,Suicide से पहले सृष्टि से क्या कुछ कहा था आदित्य ने,बयान में बताया

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।