2024-12-06 HaiPress
Hyundai Cars Price in India: वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है
नई दिल्ली:
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) द्वारा गुरुवार को अपने सभी मॉडल्स के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागत का बढ़ना है.कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर की जाएगी और अधिकतम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे.
कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत में वृद्धि,प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है.
एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी,तरुण गर्ग ने कहा,"हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हमारा प्रयास हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव हद तक वहन करने का होता है,जिससे हमारे ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित हो सके."
उन्होंने आगे कहा कि इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि के कारण कीमतों में वृद्धि करना आवश्यक हो गया था. कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी,2025 से लागू हो जाएगी.
वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,375 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मुनाफे में गिरावट की वजह घरेलू और निर्यात बाजार में कमजोर बिक्री होना है.कंपनी ने कहा कि परिचालन से उसकी कंसोलिडेटेड आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत घटकर 17,260 करोड़ रुपये हो गई है,जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी.