2024-12-25 HaiPress
ट्रेन में लड़की को जलाने वाला शक्स
नई दिल्ली:
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार सुबह एक दिल को दहला देने वाली घटना हुई.न्यूयॉर्क एक सबवे ट्रेन में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. यह घटना कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर हुई.घटना के समय ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. महिला ट्रेन में बैठी थी. उसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने लाइटर से उसके कपड़े में आग लगा दी. इस घटना में ग्वाटेमाला के एक प्रवासी सबेस्टियन जैपेटा को गिरफ्तार किया गया है. वह 2018 में एरिजोना के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुआ था. पुलिस के पास उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. इस घटना पर उद्योगपति एलन मस्क ने चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है.
Wow https://t.co/BAIkR6pcNZ
— Elon Musk (@elonmusk) December 23,2024मस्क ने जिस अमेरिका नाम के ट्वीटर हैंडल को रीट्विट किया है,वह एक पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (पीएसी)है. इसकी स्थापना मस्क ने ही की है. यह पीएसी उन लोगों का समर्थन करती है,जो सीमाओं की सुरक्षा,सावधानीपूर्वक किए गए खर्च,सुरक्षित शहरों,भेदभाव मुक्त न्याय व्यवस्था,अभिव्यक्ति की आजादी और आत्मरक्षा की वकालत करते हैं. मस्क की इस पीएसी ने डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान में मदद के लिए करीब 200 मिलियन डॉलर खर्च किए थे.
अवैध प्रवासियों को लेकर डॉनल्ड ट्रंप बहुत सख्त रहे हैं.अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने वादा किया कि 2017 से 2021 के अपने कार्यकाल की अधूरी नीतियों को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे.ट्रंप ने 18 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में संकेत दिया था कि वह राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेंगे और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे प्रवासियों को बाहर भेजने के लिए सैन्य साधनों का उपयोग करेंगे.उन्होंने 2019 की 'रिमेन इन मेक्सिको' कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की बात कही है.इसके तहत कुछ चुनिंदा देशों के नागरिकों को अपनी शरणार्थी अर्जी के निपटारे तक मेक्सिको में ही रहना पड़ता था.
न्यूयॉर्क की घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान ग्वाटेमाला के एक प्रवासी सबेस्टियन जैपेटा के रूप में हुई है. वह 2018 में एरिजोना के जरिए अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुआ था. पुलिस इस बात की पुष्टि की है कि वह पीड़िता को नहीं जानता था और न ही न्यूयॉर्क में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है.
इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ने महिला के कपड़ों में आग लगाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल किया.इससे महिला कुछ ही सेकेंड में जलने लगी.वहां गश्त कर रहे अधिकारियों ने धुआं और आग देखकर महिला की आग बुझाई,लेकिन महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,जिसमें हमलावर महिला को जलते हुए देख रहा था.घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकला. लेकिन सतर्क नागरिकों और अधिकारियों की सूझबूझ से उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा? दिल्ली में कांग्रेस की आ रही है 28 उम्मीदवारों की लिस्ट