BPSC एग्जाम पर फिर सड़क पर खान सर, छात्रों को 'विजयी भव:' का दिया आशीर्वाद

2024-12-27 IDOPRESS

पटना:

70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में आज भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है. आजलोकप्रिय शिक्षक खान सर भीधरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वाले छात्रों से कहा कि "हमारी सिर्फ एक मांग है,री-एग्जाम,री-एग्जाम... एक ही नारा एक ही मांग री-एग्जाम,री-एग्जाम... हम सब क्या मांगते हैं री-एग्जाम,हम सब अपना हक मांगते हैं,नहीं किसी से भीख मांगते हैं. विजयी भव..." इसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्राओं से गले मिलकर खान सर SDM से मिलने के लिए चले गए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल,13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी,जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. बीपीएससी ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व थे. हालांकि,बीपीएससी ने बापू परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. छात्र परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. इसके बाद छात्र बुधवार को बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे.

वहीं,बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि अन्य केंद्रों में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरनास्थल पहुंचकर छात्रों का समर्थन कर चुके हैं. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।