सुचिर बालाजी की मौत पर उठे सवाल, मां ने की FBI जांच की मांग; एलन मस्क ने कही ये बात

2024-12-31 HaiPress

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ओपन एआई (OppenAI) के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मौत पर उनकी मां ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बालाजी की मौत को हत्या करार देते हुए एफबीआई से जांच की मांग की है. सुचिर ने अक्टूबर में कंपनी पर कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इसके एक महीने बाद उनकी मौत की खबर आई. 26 वर्षीय ओपनएआई व्हिसलब्लोअर और रिसर्चर 26 नवंबर को कैलिफोर्निया में अपने सैन फ्रांसिस्को अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

Update on @suchirbalaji


We hired private investigator and did second autopsy to throw light on cause of death. Private autopsy doesn't confirm cause of death stated by police.


Suchir's apartment was ransacked,sign of struggle in the bathroom and looks like some one hit him…

— Poornima Rao (@RaoPoornima) December 29,2024

सुचिर की मौत को करार दिया आत्महत्या

अमेरिकी अधिकारियों ने बालाजी की मौत को आत्महत्या करार दिया था. रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में,उनकी मां पूर्णिमा रामाराव ने कहा कि उन्होंने एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को काम पर रखा और मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए दूसरी ऑटोप्सी की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑटोप्सी पुलिस द्वारा बताए गए मौत के कारण की पुष्टि नहीं करता. रामाराव ने यह भी आरोप लगाया कि बालाजी के अपार्टमेंट - जो कि बुकानन स्ट्रीट पर था,उसमें लूट की गई थी.

खून के धब्बों को देख लगा कि....

इसके साथ ही उन्होंने कहा,"बाथरूम में छटपटाने के निशान थे और खून के धब्बों को देख ऐसा लग रहा है कि किसी ने उन्हें बाथरूम में मारा था." एफबीआई जांच की मांग करते हुए रामाराव ने कहा,"यह एक निर्मम हत्या है,जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या घोषित कर दिया है. सैन फ्रांसिस्को शहर में पैरवी हमें न्याय पाने से नहीं रोक सकती." अपनी पोस्ट में उन्होंने अरबपति एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी को टैग किया,जो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का हिस्सा बनने वाले हैं.

This doesn't seem like a suicide

— Elon Musk (@elonmusk) December 29,2024

सुचिर की मौत पर एलन मस्क ने क्या कहा

एलन मस्क,जिनका ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. उन्होंने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,बालाजी के पिता बालाजी राममूर्ति ने कैलिफोर्निया के मिलपिटास में अपने बेटे के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में बोलते हुए कहा कि 22 नवंबर को उनसे बात करने वाले वे आखिरी व्यक्ति थे. 15 मिनट की कॉल के दौरान,उन्होंने कहा कि उन्होंने लॉस एंजिल्स की अपनी यात्रा के बारे में बात की,जो उनके जन्मदिन के जश्न का हिस्सा थी. उन्होंने बताया कि वह एलए में था और अच्छा समय बिता रहा था. इसलिए उसने हमें सभी तस्वीरें भेजीं वह अच्छे मूड में था.

सुचिर बालाजी ने OpenAI के बारे में क्या कहा

सुचिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि OpenAI का बिजनेस मॉडल स्टेबल नहीं है और इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए बेहद खराब है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपना प्रोग्राम डेवलप करने के लिए ऑनलाइन डेटा की नकल की और अमेरिका के कॉपीराइट नियमों को भी तोड़ा है. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द कंपनी छोड़ देने के लिए भी कहा था. भारतीय मूल के इस तकनीकी विशेषज्ञ ने कंपनी में लगभग चार साल बिताने के बाद अक्टूबर 2023 में कंपनी छोड़ दी थी.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।