पीएम मोदी 6 जनवरी को रखेंगे जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला, उधमपुर से बारामूला तक का एरिया होगा कवर
2024-12-31
IDOPRESS
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रखेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद यह देश का 69वां डिवीजन होगा. अब तक देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन है. फिलहाल,यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में हैं.
फिरोजपुर डिवीजन में आता है लुधियाना का पूरा हिस्सा
फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत लुधियाना का पूरा क्षेत्र कवर होता है,जिसमें पठानकोट और श्री माता वैष्णो देवी का भी हिस्सा है. उत्तर रेलवे जोन में फिलहाल 5 डिवीजन हैं जिसमें दिल्ली,अंबाला,लखनऊ,मुरादाबाद और फिरोजपुर डिवीजन शामिल है. जम्मू रेल डिवीजन बनने से यह उत्तर रेलवे का 6 डिवीजन होगा. बता दें कि जम्मू रेलवे डिवीजन बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी.
बीजेपी नेताओं ने जम्मू रेल डिवीजन बनाए जाने की मांग की थी
पिछले दिनों पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के कई अन्य भाजपा नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने जम्मू रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर,श्रीनगर,बारामूला रेल लिंक का पूरा एरिया कवर किया जाएगा.
इस रेल डिवीजन में अन्य क्षेत्र भी होंगे कवर
इसके अलावा इस रेल डिवीजन में अन्य क्षेत्र भी कवर किए जा सकते हैं. फिलहाल जम्मू रेल डिवीजन बनने से यहां पर DRM,ADRM शहीद कई रेलवे स्टाफ की नियुक्ति होगी और एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग सहित कई अन्य चीजों का निर्माण होगा. नए रेलवे डिवीजन के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
कश्मीर घाटी में ट्रेन के शुभारंभ से पहले आया जम्मू रेल डिवीजन का फैसला
बता दें कि जम्मू रेल डिवीजन का फैसला देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घाटी के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन के शुभारंभ से पहले आया है. वर्तमान में,ट्रेन सेवाएं संगलदान और बारामूला के बीच संचालित होती हैं. हालांकि,रेलवे अब कटरा-रियासी सेक्शन पर ट्रेनों का ट्रायल कर रहा है. लगभग 18 किमी तक फैला,कटरा-रियासी खंड परियोजना का एक महत्वपूर्ण खंड है.
कश्मीर घाटी में चल रहा ट्रेन का ट्रायल
ट्रायल रन के दौरान,रेलवे अधिकारी ट्रैक स्थिरता,सुरंग वेंटिलेशन,सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली जैसे तकनीकी मानकों की जांच कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी के आसपास किसी भी समय कश्मीर के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. हालांकि,उद्घाटन की तारीख और जगह अभी तक तय नहीं हुई है. नई दिल्ली-श्रीनगर-बारामूला के अलावा देश के अन्य हिस्सों के बीच कई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है. साथ ही जम्मू-श्रीनगर के बीच भी ट्रेनें प्रस्तावित हैं.