2024-12-31 IDOPRESS
नई दिल्ली:
दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना में 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई है. वहीं दो फ्लाइट अटेंडेंट जीवित बची हैं. जेजू एयर एयरलाइन के विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी और सियोल से 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रही थी. दुर्घटना के बाद व्यापक पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया और आपातकालीन टीमें घंटों तक मलबे की जांच करती रही.
जीवित बचे लोगों की पहचान 32 साल की ली और 25 वर्षीय क्वोन के रूप में हुई है. उन्हें जले हुए विमान के पिछले हिस्से से निकाला गया. घटना के बाद से ही दोनों सदमे में है.
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि ली स्तब्ध लग रही थी और अपनी चोटों के बारे में बताने में असमर्थ थी,जिससे पता चलता है कि गंभीर सदमा पहुंचा है.
कोरियन टाइम्स के हवाले से अस्पताल के अधिकारी ने कहा,"ऐसा लगता है कि वह घबराई हालत में थी,संभवतः विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थी." ली के बाएं कंधे और सिर में चोट आई लेकिन वह होश में है. बाद में उसके परिवार के अनुरोध पर उसे सियोल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
चिकित्सक उसकी चोटों का आकलन कर रहे हैं. अस्पताल के एक प्रतिनिधि ने कहा,"उसका जीवन खतरे में नहीं है,लेकिन सदमा और चोटें गंभीर हैं."
जांचकर्ताओं ने विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है. विमानन विशेषज्ञों ने संभावित रखरखाव की विफलताओं या मानवीय त्रुटि की ओर इशारा किया है,लेकिन अधिकारी ब्लैक बॉक्स डेटा के विस्तृत विश्लेषण तक चुप्पी साधे हुए हैं.
जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से बार-बार इनकार करने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.