अजीत डोभाल के साथ अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की मीटिंग, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
2025-01-08
HaiPress
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के बीच बैठक के बाद ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने कहा कि भारत और अमेरिका को अब अपने साझेदारों के साथ एक विश्वसनीय आधार बनाने और नवोन्मेष के वास्ते लचीला रुख अपनाने के लिए पहले से कहीं अधिक काम करने की जरूरत है.
व्हाइट हाउस ने क्या कहा
‘व्हाइट हाउस' ने कहा,‘‘यह स्वीकार करते हुए कि हमें अपने साझेदारों के साथ एक विश्वसनीय आधार बनाने और और नवोन्मेष के वास्ते लचीला रुख अपनाने के लिए पहले से कहीं अधिक काम करने की जरूरत है,दोनों देशों ने अपनी प्रौद्योगिकी और रक्षा आपूर्ति श्रृंखलाओं को एकीकृत करने के लिए एक साथ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.'' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सुलिवान और डोभाल ने 2022 में ‘क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी' (आईसीईटी) पर पहल शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सुलिवन और डोभाल के बीच क्या बात
इस सप्ताह सुलिवन,डोभाल के साथ बैठक करने के लिए भारत की यात्रा पर गए थे. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक की. व्हाइट हाउस ने कहा,‘‘बैठक के दौरान,सुलिवन और डोभाल ने रणनीतिक प्रौद्योगिकियों का संयुक्त रूप से उत्पादन और विकास करने के हमारे प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया,जो हमें दुनिया के लिए सुरक्षित,विश्वसनीय और किफायती प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने की अनुमति देगा.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)