2025-01-09 HaiPress
Stock Market Closing Bell January 8: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,390 शेयर हरे और 2,582 शेयर लाल निशान में बंद हुए,जबकि 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
नई दिल्ली:
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बुधवार के कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान,एक समय यह 712.32 अंक तक लुढ़क गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 23,688.95 अंक पर बंद हुआ.
सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी और एफएमसीजी सेगमेंट हरे निशान में बंद हुए जबकि ऑटो,पीएसयू बैंक,फाइनेंशियल सर्विस,फार्मा,मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
बाजार के जानकारों के अनुसार,"आर्थिक विकास के अनुमानों में कमी और तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पहले सतर्कता ने बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है. हालांकि,बाजार में दिन के निचले स्तर से सुधार देखा गया,क्योंकि बीटन डाउन ब्लू-चिप शेयरों में वृद्धि हुई और आगामी बजट में सरकार द्वारा सुधारों की उम्मीद की गई."
जानकारों ने बताया,"अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और फेड द्वारा कम ब्याज दरों में कटौती की आशंका के कारण निकट अवधि की धारणा कमजोर रहने की संभावना है."
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार,विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 जनवरी,मंगलवार को 1,491.46 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेचे.