111 KM में 97 टनल : सिर्फ 3 घंटे में पहुंचेंगे जम्मू से श्रीनगर, बर्फ में भी हाई स्पीड से चलेगी वंदे भारत; जानें खासियत

2025-01-09 IDOPRESS

श्रीनगर:

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ चुका है. अब बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक हाई स्पीड में ट्रेन का आनंद लिया जाएगा. इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन की गई है. जानकारी के मुताबिक,कई सुविधाओं से लैस ये ट्रेन भारी से भारी मुश्किलों को झेल सकती है. इस ट्रेन के आने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी महज 3 घंटे ही रह गई है.

फिलहाल इस ट्रेन को कटरा से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को स्नो रिमूवल से लैस किया गया है,जो बर्फ में भी आसानी से चल सकती है. अब जम्मू से श्रीनगर जाने में 3.10 घंटे का समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक,जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने की लाइन आज पूरी हो गयी है.

ट्रैक की खासियत

111 KM में 97 टनल है साथ ही 7 किलोमीटर ब्रिज है.हिमालयन टनलिंग मैथट से टनल किया गया है.एचटीएम111 किलोमीटर की ट्रैक के लिए 215 किलोमीटर की रोड बनानी पड़ी12.77 किलोमीटर की सबसे लम्बी टनल है67 किलोमीटर का स्केप टनल है

जानकारी के मुताबिक,हिमालयन माउनेट यंग माउनेट है. ऐसे में 6000 ट्रक में जितना स्टील लगता है उतना इसमें लगा है. 8 रिक्टर स्केल तक के भूकम्प को झेल सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार,हर पचास मीटर पर कैमरा लगा है टनल में. कई जगहों पर मीथेन गैस निकल आए.. जिसे प्रोपर तरीके से निकाला गया.नहीं तो 100 से 200 लोगों की जान चली जाती.

साल 2014 तक 150 किलोमीटर की टनल थी जबकि पिछले दस साल में 400 किलोमीटर की टनल बन गयी है. एक साल में 89 किलोमीटर की टनल बनी है. हाई स्पीड ट्रेन में काफी प्रगति है. अंडर सी टनल का डिजाइन भी अप्रूव हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।