सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष...: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर PM ने देशवासियों को दी बधाई

2025-01-11 HaiPress

22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठके उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने एक्स पर लिखा 'अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सदियों के त्याग,तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है. मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा'

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग,तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT

— Narendra Modi (@narendramodi) January 11,2025

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

बता दें 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. अब एक साल पूरे होने पर अयोध्या में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वीवीआईपी दर्शनों पर रोक होगी.मंदिर ट्रस्ट के अनुसार,11 से 13 जनवरी तक होने वाले इस समारोह का उद्देश्य आम लोगों को शामिल करना है,जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे,साथ ही,करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे.

हालांकि तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में वीवीआईपी पास निरस्त रहेंगे. इसके अलावा दर्शन करने का समय भी बढ़ा दिया गया है. यह समारोह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर विभिन्न स्थानों पर होगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोकगायिका मालिनी अवस्थी जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे. पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल,कवि कुमार विश्वास सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे.

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार,तीन दिवसीय समारोह के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रामलीला भी होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे,जिसके बाद संगीत और भक्ति कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी. विभिन्न राज्यों के संगीत समूह 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर कीर्तन भी करेंगे,पिछले अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो पाने वाले देश भर के संतों को वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें- हर ओर गूंजेगी रामधुन की गूंज... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में होगा भव्य उत्सव

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।