2025-01-11 IDOPRESS
दिल्ली में सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता कम हो गई,जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट हुईं हैं. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात साढ़े 12 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही,जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह साढ़े सात बजे तक भी दृश्यता 200 मीटर रही. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
ट्रेन संख्यानामकितनी देर हुई लेट12565बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस3 घंटा 42 मिनट लेट14005लिछवी एक्सप्रेस4 घंटा,24 मिनट लेट15658ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस4 घंटे 15 मिनट लेट12397
महाबोधि एक्सप्रेस4 घंटा 25 मिनट लेट12273
हावड़ा दूरंतोएक घंटा 44 मिनट लेट12555
गोरखधाम एक्सप्रेस2 घंटा 50 मिनट लेट14451
श्रम शक्ति एक्सप्रेस3 घंटा 23 मिनट लेट12275
नई दिल्ली हमसफर3 घंटा 13 मिनट लेट12309
तेजस राजधानीएक घंटा 49 मिनट लेट4270
ऊंचाहार एक्सप्रेस7 घंटे लेट12427
रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस3 घंटा 40 मिनट लेट12417
प्रयागराज एक्सप्रेसएक घंटा 39 मिनट लेट22181
जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस2 घंटे 37 मिनट लेट12447
उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस2 घंटा 42 मिनट लेट12414 JAT AII एक्सप्रेस10 घंटा लेट
ये भी पढ़ें-जकरबर्ग ने AI को चोरी से सारी किताबें पढ़वा डालीं ! अमेरिका में केस की तैयारी क्यों कर रहे लेखक