2025-01-12 HaiPress
आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा:
ग्रेटर नोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में आज भाषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया है. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में कई बड़े धमाके भी हुए,जो कि आसपास के इलाकों तक सुनाई दिए. जानकारी के अनुसार आग लगने के बादकर्मचारी तुरंत फैक्ट्री से भाग गए और किसी तरह से जान बचा ली. वहीं बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर 25 गायों को बाहरनिकाला. इस समय 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई. पुलिस ने बादलपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में हो रहे बड़े-बड़े धमाकों से आसपास के रिहायशी इलाकों से कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. बादलपुर… pic.twitter.com/98S3bnzUC9
— NDTV India (@ndtvindia) January 12,2025
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार तड़के 3.35 बजे नोएडा पुलिस को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुजाना रोड़ पर स्थित श्री बांके बिहारी नाम की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद हैं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. सभी उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. जल्द ही आग को सफलतापूर्वक बुझाया जाएगा. इस आग की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
बता दें कि धमाकों और धुएं की वजह से इलाके में लोग डर के साये में हैं. आग कैसे लगी,जांच में उसका खुलासा होगा. फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल था,इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हैं.