2025-01-14
IDOPRESS
Indian Economy: ग्रामीण मांग में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली:
खाद्य मुद्रास्फीति के चरम पर पहुंचने और सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में तेजी लाने की कोशिशों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. आगामी केंद्रीय बजट तथा डोनाल्ड ट्रंप 2.0 बाजार में वापसी के लिए अहम हैं. सोमवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ग्रामीण मांग में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है.
पीएल कैपिटल ग्रुप प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के अनुसार,त्योहार और शादी के सीजन ने यात्रा,आभूषण,घड़ियां,क्विक सर्विस रेस्टोरेंट,जूते,परिधान और ड्यूरेबल की मांग को बढ़ावा दिया है.
संस्थागत अनुसंधान के निदेशक अमनीश अग्रवाल ने कहा,"हम रेलवे,रक्षा,बिजली,डेटा सेंटर आदि में ऑर्डर की गति में पहले से ही तेजी देख रहे हैं,जिसके क्रियान्वयन से वित्त वर्ष 2026 और उसके बाद विकास में तेजी आएगी."उन्होंने कहा,"हमें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और मध्यम वर्ग को खर्च बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास के साथ ग्रोथ-ऑरिएंटेड बजट की उम्मीद है."
रिपोर्ट में कहा गया है कि फसल उत्पादन में वृद्धि और निर्माण/कारखाना एक्टिविटी में वृद्धि तथा मुद्रास्फीति में नरमी से वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अंत से मांग में तेजी आएगी.