2025-01-14 IDOPRESS
L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने चाहिए और रविवार को भी काम करना चाहिए,
नई दिल्ली:
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की HR हेड सोनिका मुरलीधरन ने चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने के बयान का बचाव किया,जिसने देशभर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. इस बयान को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई,जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. सोनिका मुरलीधरन ने कहा कि चेयरमैन के बयान को "गलत संदर्भ" में समझा गया और इसे गलत ढंग से पेश किया गया है.
L&T की HR हेड ने कहा,"SN सुब्रह्मण्यन एक ऐसे लीडर हैं जो अपनी टीम की भलाई की पूरी तरह से चिंता करते हैं. उनका लीडरशिप करना सिर्फ एक काम नहीं,बल्कि एक लाइव मास्टरक्लास जैसा एक्सपीरिएंस है,जहां हर बातचीत से जीवन के बहुमूल्य सबक मिलते हैं."सोनिका मुरलीधरन ने आगे कहा कि लोगों को चेयरमैन के शब्दों के संदर्भ और उनके इरादे को सही से समझने की आवश्यकता है. "इस तरह के लीडर पॉजिटिव चेंज और डेवलपमेंट की प्रेरणा देते हैं. हमें उनका सम्मान करना चाहिए और विवाद पर ध्यान देने के बजाय उनके प्रयासों को पहचानना चाहिए,जो अपनी टीम को सशक्त बनाते हैं."
सुब्रह्मण्यन ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी,क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं. सुब्रह्मण्यन ने आगे कहा,घर पर छुट्टी लेने से कर्मचारियों को क्या फायदा होता है. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक निहार सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो."उनके इस बयान ने देशभर में नाराजगी फैलाकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू कर दीं.
हालांकि,सोनिका मुरलीधरन ने इस विवाद पर काफी सही तरीके से जवाब दिया,और चेयरमैन के बयान को सही संदर्भ में रखने की अपील की.