INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर... नौसेना के ये 3 योद्धा देंगे दुुश्मन का सीना चीर

2025-01-15 HaiPress

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी,तीनों की कमीशनिंग पर इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. ये युद्धपोत आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरि तथा पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर हैं. इन तीनों का भारतीय नौसेना में शामिल होना देश की समुद्री सुरक्षा और रक्षा निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धपोतों की कमीशनिंग को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा,"बुधवार 15 जनवरी को हमारी नौसेना क्षमताओं के लिए एक विशेष दिन होने जा रहा है. तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाजों के शामिल होने से रक्षा में वैश्विक नेता बनने की हमारी कोशिशों को बल मिलेगा और आत्मनिर्भरता की हमारी तलाश को बल मिलेगा."

आईएनएस सूरत की खासियत :

पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत164 मीटर लंबाई और 7400 टन भार ढोने की क्षमतासमुद्र में 30 नॉट्स (लगभग 55 किलोमीटर) की स्पीडयह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत विध्वंसकों में से एकइस जहाज में 75 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमालअत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैससतह से सतह और सतह से हवा में मार करने की क्षमताइस युद्धपोत का शामिल होना भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीकआईएनएस सूरत का निर्माण कार्य नवंबर 2019 में शुरू हुआ था. वहीं मई 2022 में इसे लॉन्च किया गया था.

आईएनएस नीलगिरि की खूबी :

पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाजभारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइनआईएनएस नीलगिरि स्टील्थ तकनीक से लैस149 मीटर लंबाई और 6670 टन भार ढोने की क्षमतासमुद्र में लंबे समय तक ऑपरेशन करने की क्षमताअगली पीढ़ी के स्वदेशी फ्रिगेट का एक उत्कृष्ट उदाहरणदेश की समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को करेगा और मजबूतसतह से सतह मिसाइल और मीडियम रेंज सतह से हवा में मार करने की क्षमताआईएनएस नीलगिरि का निर्माण कार्य दिसंबर 2017 में शुरू हुआ. वहीं सितंबर 2019 में इसे लॉन्च किया गया. नीलगिरि ने अपने सभी समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए.

आईएनएस वाघशीर की खास बातें :

पी75 स्कॉर्पियन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी67 मीटर लंबी और 1550 टन वजनीएंटी शिप मिसाइल,वायर-गाइडेड टॉरपीडो और उन्नत सोनार सिस्टम से लैसयह पनडुब्बी निर्माण में देश की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतीकइसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गयाइसके नौसेना में शामिल होने से देश की पनडुब्बी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगीयह देश को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

इन युद्धपोतों का शामिल होना भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. ये देश की समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा. आईएनएस वाघशीर के नौसेना में शामिल होने से देश की पनडुब्बी क्षमता भी कई गुना बढ़ जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।