2025-01-15 IDOPRESS
अनुज चौधरी का जन्म 1978 में मुज़फ्फर नगर में हुआ था और ये पेशे से पहलवान रह चुके हैं.
संभल:
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी. जिसमें वो पुलिस यूनिफार्म में थे और उनके हाथ में गदा था. इन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है औरअनुज चौधरी पर वर्दी नियमों के उल्लघंन का आरोप लगाया गया है. यहां तक की पुलिस महकमे में उनकी शिकायत तक की गई है. इन सबके बीच अनुज चौधरी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने गदा पकड़ की वजह बताई है. साथ ही अपनी कुछ पुरानी फोटो भी शेयर की है. जिनमें उन्होंने गदा पकड़ा हुआ है.
अनुज चौधरीने लिखा कि जय बजरंग बली दोस्तों,मैंने शेरे हिंद खिताब,भारत कुमार खिताब,केसरी वीर अभिमन्यू पुरस्कार व अनेकों जीते हूं हैं. अनेकों बार देश के कोने-कोने में दंगलों में मुझे बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है. मैं जवान ही गदा पकड़े हुआ हूं,जय हिंद. जय भारत.
ये भी पढ़ें-उफ्फ कितना घना कोहरा! सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां,26 ट्रेन भी हुई लेट; जानें यूपी-पंजाब का हाल