2025-01-15 IDOPRESS
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा नेता मायावती का आज 69वां जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी उनका जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है. देश और उत्तर प्रदेश की राजनीति में बसपा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मायावती अपने जन्मदिन पर 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए किसी रोडमैप की घोषणा कर सकती हैं.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।@Mayawati
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15,2025कभी आयरन लेडी के नाम से मशहूर मायावती के सितारे राजनीति के मैदान में गर्दिश में चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाने वाली बसपा का विधानसभा में केवल एक विधायक है. वहीं संसद में बसपा की संख्या शून्य है.इस हालात में मायावती के सामने सबसे बड़ी चुनौती बसपा को फिर से खड़ा करने की है. उम्मीद की जा रही है कि वो अपने जन्मदिन पर 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किसी रोडमैप का ऐलान करें. इसी वजह से मायावती ने अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाला विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15,2025
बसपा अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए कितना परेशान है,इस बात से समझ सकते हैं कि एक समय उपचुनावों से दूरी बनाने वाली पार्टी उपचुनाव भी लड़ रही है. लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है. पिछले साल नवंबर में हुए यूपी विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में बसपा ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा,लेकिन उसे कहीं भी जीत नहीं मिली. कई जगह तो वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई. ऐसा तब था जब उपचुनाव वाली सीटों में से कई पर पहले वो जीत दर्ज कर चुकी थी. इससे पहले वह लोकसभा चुनाव के साथ हुए पांच सीटों के उपचुनाव के मैदान में भी उतरी थी. लेकिन उसे कहीं सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें :'हॉटसीट' नई दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल