अजनबियों को मोबाइल दिया तो बैंक अकाउंट साफ... Zerodha के CEO ने बताई इस नए स्कैम से बचने की ट्रिक

2025-01-17 HaiPress

नए स्कैम से बचने की ट्रिक जानिए

बस,मेट्रो स्टेशन,कोई अन्य पब्लिक प्लेस पर ऐसा कई बार होता है जब कोई राहगीर आपके मोबाइल से एक कॉल करने की अपील करता है. आप ये सोचकर मदद कर देते हैं कि शायद किसी वजह से वह अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पा रहा. उसे कोई जरूरी फोन कॉल करना हो. लेकिन अब ऐसा करने से पहले सावधान. ये दयालुता आपको भारी पड़ सकती है . इधर आपने फोन दिया उधर आपका अकाउंट पूरी तरह से साफ... मार्केट में एक नया स्कैम (New Scam) आ गया है. जिसे लेकर Zerodha के को फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यूजर्स को आगाह किया है.

ऐसे हो सकता है स्कैम?

स्कैमर OTP को इंटरसेप्ट करने से लेकर बैंक खातों को खाली कर सकता हैस्कैमर फ़ोन इस्तेमाल करने का नाटक करते हुए नई ऐप डाउनलोड कर सकता हैफोन में मौजूदा ऐप खोलकर निजी जानकारी डाउनलोड कर सकता हैस्कैमर फ़ोन की सेटिंग बदल सकता है ताकि कॉल और मैसेज उनके नंबर पर फ़ॉरवर्ड हो सकेंबैंक अलर्ट मैसेज भी स्कैमर के नंबर पर जा सकते हैं

स्कैमर्स से सावधान रहने की सलाह

नितिन कामथ ने चेतावनी के साथ ही जीरोधा की तरफ से बनाए गए एक वीडियो को शेयर किया. जिसमें ये बताया गया है क ये स्कैमर कैसे काम करते हैं. ये लोग किसको निशाना बनाते हैं और इस तरह के घोटालों से खुद को कैसे बचाया जा सकता है. नितिन कामथ ने कहा कि "कल्पना कीजिए: एक अजनबी आपके पास आकर इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपका फ़ोन मांगता है. ज़्यादातर नेकदिल लोग शायद अपना फ़ोन दे भी देंगे,लेकिन ये नया स्कैम है.

Imagine this: A stranger approaches you and asks to use your phone to make an emergency call. Most well-meaning people would probably hand over their phone. But this is a new scam.


From intercepting your OTPs to draining your bank accounts,scammers can cause serious damage… pic.twitter.com/3OdLdmDWe5

— Nithin Kamath (@Nithin0dha) January 15,2025

स्कैमर्स ऐसे बनाते हैं शिकार

नितिन कामथ ने कहा कि मोबाइल हाथ में आते ही स्कैमर आपके OTP को इंटरसेप्ट करने से लेकर आपके बैंक खातों को खाली करने तक बड़ी चोट दे सकते हैं और आपको इसका एहसास तक नहीं होगा. वीडियो में उन्होंने आगे बताया कि कैसे एक स्कैमर आपका फ़ोन इस्तेमाल करने का नाटक करते हुए नई ऐप डाउनलोड कर सकता है या मौजूदा ऐप खोलकर निजी जानकारी डाउनलोड कर सकता है या आपके फ़ोन की सेटिंग बदल सकता है ताकि आपके कॉल और मैसेज उनके नंबर पर फ़ॉरवर्ड हो सकें,जिसमें आपके बैंक अलर्ट भी शामिल हैं.

स्कैमर्स से कैसे रहें सावधान?

इस जानकारी के साथ,स्कैमर आपके बैंक अकाउंट के OTP तक पहुंच सकते हैं और अवैध लेनदेन भी कर सकते हैं. ये लोग आपके पासवर्ड भी बदल सकते हैं. इसलिए,खुद को ऐसे स्कैमर्स से बचाने के लिए अपना फोन किसी भी अजनबी को न दें. अगर कोई आपसे इमजेंसी कॉल की अपील करता भी है तो आप उसका नंबर खुद डायल करें और फोन को स्पीकर पर रखें. ये टिप्स निखिल कामथ ने दिए हैं.

Zerodha के नितिन कामथ से लोगों की अपील

नितिन कामथ के इस वीडियो पोस्ट को अब तक 450,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा,"आपको कुछ भी असामान्य होता नजर नहीं आएगा. छेड़छाड़ के कोई स्पष्ट संकेत भी नहीं हैं,जिससे खतरा भांपा जा सके. क्या हो रहा है,इस बात का एहसास आपको तब तक नहीं होगा जब तक बहुत देर न हो जा"

दूसरे एक्स यूजर ने कमेंटर किया,"इस तरफ ध्यान दिलाने के लिए थैंक्यू... लेकिन यह दुखद है. पहले से ही समाज में भरोसा कम हो रहा है... इससे चीज़ें और भी बदतर हो जाती हैं."

वहीं एक अन्य यूजर ने नितिन कामथ से अपील करते हुए कहा कि वह अपने इस वीडियो को कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी ट्रांसलेट करें,ताकि इसका प्रभाव ज्यादा हो सके. क्यों कि ज्यादातर स्कैमर्स टारगेट के लिए स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।