फटा तो क्या हुआ, मजा तो आया... अपने स्पेस SpaceX बूस्टर के आसमान में फटने पर मस्क की मस्ती तो देखिए
2025-01-17
IDOPRESS
Elon Musk Entertainment: एलन मस्क असफलता से हार नहीं मानते. यही उनके सक्सेस का राज है.
Elon Musk Entertainment: जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन ने अपने पहले ऑरबिटर मिशन को पूरा किया तो इसके कुछ घंटों बाद ही स्पेसएक्स ने भी बृहस्पतिवार को अपना मिशन लॉन्च कर दिया. स्टारशिप ने अपनी अगली पीढ़ी के मेगारॉकेट का अटलांटिक के ऊपर अपर स्टेज ब्लोइंग टेस्ट किया. हालांकि,उनकी टीम का अपर स्टेज के वाहन से संपर्क टूट गया. अब तक के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली लॉन्च वाहन का एक लंबा,उन्नत संस्करण अपने सातवें टेस्ट के लिए शाम 4:37 बजे (2237 GMT) टेक्सास के बोका चिका में कंपनी के स्टारबेस से लॉन्च किया गया. लिफ्टऑफ़ के लगभग सात मिनट बाद,सुपर हेवी बूस्टर सुपरसोनिक गति से धीमा हो गया और आसमान में ही फट गया.
pic.twitter.com/XieEruUCtd
— Elon Musk (@elonmusk) January 17,2025
एक्स पर कई यूजर्स ने इसका फुटेज साझा किया,जिसमें कथित तौर पर वायुमंडल में पुन: प्रवेश के दौरान अंतरिक्ष यान को टूटते हुए कैद किया गया था. असफलता के गम में डूबने की बजाय मस्क ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया,"सफलता अनिश्चित है,लेकिन मनोरंजन की गारंटी है!"
Success is uncertain,but entertainment is guaranteed! ✨
pic.twitter.com/nn3PiP8XwG
— Elon Musk (@elonmusk) January 16,2025
अब स्पेस में होगी रेस
जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन का विशाल न्यू ग्लेन रॉकेट रातोंरात पहली बार ऑरबिटल स्पेस में पहुंच गया,जो कमर्शियल स्पेस रेस में एक संभावित मोड़ का प्रतीक है. अब तक मस्क की स्पेसएक्स ने निजी कंपनियों,पेंटागन और नासा से अनुबंध हासिल करते हुए,अपने फाल्कन 9 रॉकेट के साथ लंबे समय तक ऑरबिटल लॉन्च पर अपना दबदबा बनाए रखा है. इसके विपरीत,ब्लू ओरिजिन अपने छोटे न्यू शेपर्ड रॉकेट के साथ छोटी हॉप सब-ऑरबिटल उड़ानों तक ही सीमित था. न्यू ग्लेन के जरिए ब्लू ओरिजिन अब स्पेसएक्स के बाजार में हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार दिखता है. हालांकि,दोनों टेक दिग्गजों का अतीत विवादास्पद रहा है. मस्क ने बेजोस को "पहले प्रयास में कक्षा में पहुंचने पर" बधाई दी और कुछ घंटों बाद बेजोस ने भी उन्हें इसी तरह बधाई लौटा दी. अमेज़ॅन के संस्थापक ने स्पेसएक्स के लॉन्च से पहले एक्स पर लिखा,"आज के लिए शुभकामनाएं @एलन मस्क और पूरी स्पेसएक्स टीम!!"
Good luck today @elonmusk and the whole spacex team!!
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 16,2025
स्पेसएक्स ने स्पष्ट कर दिया है कि वह स्टारशिप को अपने भविष्य के रूप में देखता है. पेलोड रिसर्च के अनुसार,टेस्ट फ्लाइट्स की लागत वर्तमान में लगभग $90 मिलियन है. हालांकि,मस्क का लक्ष्य इसे कम करके $10 मिलियन प्रति लॉन्च करना है.
अब लगातार टेस्ट करेंगे मस्क
स्पेसएक्स की पहली तीन टेस्ट फ्लाइट्स नाटकीय विस्फोटों में समाप्त हुईं और उसके लॉन्च वाहन नष्ट हो गए. हालांकि,स्पेसएक्स ने अपने डिज़ाइन पर तेजी से काम किया है,जो उसके "तेजी से फेल,तेजी से सीखें" दर्शन को दर्शाता है. मस्क ने अब लगातार टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने संघीय उड्डयन प्रशासन से 2025 में 25 टेस्ट करने की अनुमति का अनुरोध किया है,जबकि 2024 में केवल चार टेस्ट किए गए. स्पेसएक्स पर पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाने और अपशिष्ट जल नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों के बीच संघीय उड्डयन प्रशासन संभावित पर्यावरण और नियामक चिंताओं पर सार्वजनिक बैठकें कर रही है,लेकिन मस्क अब ट्रंप की टीम में हैं. ऐसे में मस्क को इनकार करने की संभावना कम ही है.
ये भी पढ़ें
जाते जाते डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा सुना दिया... अपने विदाई भाषण में क्या क्या बोल गए बाइडन