डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले मजबूत हुआ रुपया, 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर

2025-01-21 IDOPRESS

Dollar vs Rupee Rate :रुपये की कीमत में मजबूती का असर भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजारों पर हो सकता है.

नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई है. घरेलू शेयर बाजारों और एशियाई करेंसी में सकारात्मक रुख के चलते,रुपये में 14 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार ट्रंप के नेतृत्व को लेकर आशान्वित है. हालांकि,डॉलर के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव रुपये की मजबूती के सामने चुनौती बने हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रुपया सोमवार को 14 पैसे मजबूत होकर 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार,डॉलर इंडेक्स के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद,रुपया मजबूत बना हुआ है. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले डॉलर की कीमत में कमीभारतीय रुपये के लिए सकारात्मक असर डाल सकती है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.48 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 86.46 पर पहुंच गया,जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे ज्यादा है. शुक्रवार को रुपया 86.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.डॉलर इंडेक्स,जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति बताता है,0.12% गिरकर 109.10 पर आ गया.

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत

रुपये की कीमत में मजबूती का असर भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजारों पर हो सकता है. रुपये की यह मजबूती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकती है,लेकिन इसके साथ ही निर्यातकों को ध्यान में रखते हुए नीति परिवर्तन की आवश्यकता भी हो सकती है अगर यह मजबूती लंबे समय तक बनी रहती है,तो यह भारत की वित्तीय स्थिति को सुधारने में मदद कर सकती है,साथ ही विदेशी निवेशकों को भीआकर्षित कर सकती है.

वहीं,अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.12% घटकर 80.69 डॉलर प्रति बैरल हो गई. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।