2025-01-21 IDOPRESS
Budget Session 2025:सूत्रों के मुताबिक,नया आयकर कानून संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश किया जा सकता है.
नई दिल्ली:
सरकार संसद के आगामी बजट सत्र (Budget Session 2025) में नया आयकर कानून (New Income Tax Bill) पेश कर सकती है. इसका मकसद मौजूदा Income Tax Act,1961 को आसान,स्पष्ट और समझने योग्य बनाना है. इस नए कानून में पृष्ठों की संख्या में करीब 60% तक की कटौती की जा सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जुलाई 2024 के बजट भाषण में छह महीने के भीतर छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की व्यापक समीक्षा का ऐलान किया था. इस काम की देखरेख के लिए CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक आंतरिक समिति बनाई है.इसके लिए कानून के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए 22 उप-समितियां बनाई गई हैं .
इस नए बदलाव का मकसद करदाताओं के लिए टैक्स सिस्टम को आसान बनाना,मौजूदा नियमों को सरल बनाना,मुकदमेबाजी को कम करना,अनावश्यक प्रावधानों को हटाना और टैक्स को लेकर ज्यादा स्पष्टता लाना है.
एक सूत्र ने कहा,“नया आयकर कानून संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा. यह एक नया कानून होगा,न कि मौजूदा कानून में संशोधन. वर्तमान में,कानून के मसौदे पर विधि मंत्रालय विचार कर रहा है और बजट सत्र के दूसरे भाग में इसे संसद में पेश किया जा सकता है.”
सूत्रों के मुताबिक,नए कानून में सरकार का लक्ष्य मौजूदा कानून की जटिलताओं को दूर कर पेज और सेक्शन्स को 60% तक कम करना है,ताकि इसे और सरल और प्रभावी बनाया जा सके. वित्त मंत्री ने कहा था कि नया कानून टैक्सपेयर्स के लिए अधिक निश्चितता लाएगा और मुकदमेबाजी में उलझी मांग को भी कम करेगा. इसके चलते टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-Budget 2025: क्या आगामी बजट में वित्त मंत्री ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देंगी? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
Budget 2025: वित्त मंत्री इस साल कब पेश करेंगी बजट? कहां और कितने बजे से देख सकेंगे बजट स्पीच लाइव