2025-01-22
IDOPRESS
नई दिल्ली :
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro Stations) पर एंटी इंडिया स्लोगन (Anti India Slogan) लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसे लेकर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था,जिसमें उसने दावा किया था कि उसने यह एंटी इंडिया स्लोगन लिखवाए हैं. पन्नू लगातार भारत विरोधी कामों में शामिल रहा है. ऐसे वीडियो वह पहले भी कई बार जारी कर चुका है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के बाहर एंटी इंडिया स्लोगन लिखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन नारों में 26 जनवरी के कार्यक्रमों को निशाना बनाना की भी धमकी दी गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को भी टारगेट करने की बात लिखी गई है.
आपको बता दें कि इस तरह के एंटी इंडिया स्लोगन लिखने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2023 में जी-20 की बैठक से पहले दिल्ली के पांच स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन लिखे गए थे. उस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी.