2025-02-06
HaiPress
लोकसभा में जारी हंगामे के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कही बड़ी बात
नई दिल्ली:
अमेरिका से भारतीयों की वापसी का मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है. गुरुवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी दलों को सासंदों से शांत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान मे है. उन्होंने आगे कहा कि यह विदेश नीति का मामला होता है और ये दूसरे देश का विषय है. ये पूरा मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में है.ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील भी की. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि अब जब आपका विषय आएगा,उस समय इस पर चर्चा हो सकती है.
अमेरिका से लाए गए भारतीय किन किन राज्यों से
राज्यलौटे भारतीयों की संख्याहरियाणा33गुजरात 33पंजाब 30महाराष्ट्र03उत्तर प्रदेश03चंडीगढ़02
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर जवाब देना नहीं चाहती है. पहले भी अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भारत भेजा गया था लेकिन इस तरीके से कभी नहीं भेजा गया. यह सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा जिन लोगों को उस प्लेन से भारत भेजा गया है उनके पास 40 घंटे तक खाने-पीने तक की कोई व्यवस्था तक नहीं थी. साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि आखिर इन बच्चों को अवैध तरीके से क्यों जाना पड़ा ? इसीलिए यहां से लोगों को जाना पड़ा ? लोग अपने अच्छे फ्यूचर के लिए विदेश जा रहे हैं,आप अगर यहां पर अच्छा फ्यूच दोगे तो कोई नहीं जाएगा.