2025-02-06
IDOPRESS
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हेर निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Today:बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद आज,5 फरवरी को भी बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों बढ़त में दिखे. सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 120.79 अंक बढ़कर 78,704.60 पर पहुंच खुला. निफ्टी भी 62.50 अंक चढ़कर 23,801.75 पर खुलकर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9:27 पर सेंसेक्स 15 अंक की मामूली तेजी के साथ 78,609 और निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 23,777 पर था.
शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 16 मिनट के करीब फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 0.72%,अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.05%,अदाणी टोटल गैस 1.07%,अदाणी पावर 1.15%,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.06%,अदाणी पोर्ट्स 0.49%,एनडीटीवी 1.65% और एसीसी 0.67% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
निफ्टी के आईटी,पीएसयू बैंक,फाइनेंशियल सर्विस,फार्मा,मेटल,रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट है.सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक,जोमैटो,टाटा मोटर्स,पावर ग्रिड,एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख के शेयर लाभ में रहे. हालांकि,एशियन पेंट्स,नेस्ले,टाइटन,महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे.
निवेशकों की नजर अब इस बात पर होगी कि यह तेजी आगे भी बनी रहती है या बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिलता है.