2025-02-08
HaiPress
Delhi Election Result: दक्षिणी दिल्ली की 10 सीटों का हाल.
Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP),भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मुख्य मुकाबले में थे. वहीं ओवैसी की पार्टी (AIMIM) और मायावती की बसपा (BSP) से लेकर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने चुनाव लड़ा. लेकिन दिल्ली की अधिकांश सीटों पर असली मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही देखने को मिला. हालांकि,जनता ने आखिरकार ज्यादातर सीटों पर BJP को चुना है,जानिए इन 10 सीटों के नतीजे...
जानिए कौन कितने वोटों से जीता.
विधानसभाAAPउम्मीदवारBJPउम्मीदवारCongressउम्मीदवारकौन जीताछतरपुरब्रह्म सिंह तंवर74230 वोटकरतार सिंह तंवर80469 वोटराजेंद्र तंवरबीजेपीपालमजोगिंद्र सोलंकीकुलदीप सोलंकीमांगेरामबीजेपीदेवली (एससी)प्रेम कुमार चौहान78514 वोटदीपक कुमार वाल्मिकी(एलजेपी)
45092 वोट
राजेश चौहान
आपबदरपुरराम सिंह नेताजी88120 वोटनारायण दत्त शर्मा63241 वोटअर्जुन भड़ानाआपबिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावतबीजेपीमहरौलीमहेंद्र चौधरीगजेंद्र यादवपुष्पा सिंहबीजेपीकालकाजीआतिशी42530 वोटरमेश बिधूड़ी41541 वोटअलका लांबाआपअंबेडकर नगर (एससी)अजय दत्त54729 वोटखुशी राम चुनार38348 वोटजय प्रकाशआपसंगम विहारदिनेश मोहनिया53705 वोटचंदन कुमार चौधरी54049 वोटहर्ष चौधरीबीजेपीतुगलकाबादसहीराम62155 वोटरोहतास बिधूड़ी47444 वोटवीरेंद्र बिधूड़ीआप
जानिए आप,भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे...
LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी,होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों,विधवाओं,बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा
बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप,योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे
‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा
यह भी पढ़ें - दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के पल-पल के अपडेट