2025-02-10
IDOPRESS
नई दिल्ली:
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके (Afghanistan Earth Quake) महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर4.1 मापी गई है.यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है.धरती हिलते ही वहां के लोग घरों से बाहर निकलने लगे. अब तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि रविवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया,जिससे यह बाद के झटकों के प्रति संवेदनशील हो गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले 4 फरवरी को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.
भूकंप के समय अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों,बिजली के खंभों वगैहर से दूर रहें. टजब तक झटके खत्म न हों,बाहर ही रहें.चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें.ऐसे पुल और सड़क पर जाने से बचें,जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो या पहुंच सकता हो.