2025-02-14
HaiPress
डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सालों बाद पहली मुलाकात हुई तो वही दोनों के बीच वही पुरानी दोस्ती ज्यों की त्यों नजर आई. गर्मजोशी,उत्साह,दोस्ती और एक-दूसरे का सम्मान दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दिल खोलकर बात की. ऐसा लग रहा था कि काफी अर्से बाद दो पुराने दोस्त मिल रहे हैं और अपनी दोस्ती को और बुलंदियों पर ले जाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं. इस मुलाकात के दौरान दोनों ही नेता अपने-अपने देश के हित के लिए भी खड़े दिखाई दिए. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को MIGA का मतलब समझाया.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
मेरे शानदार स्वागत और सत्कार के लिए आभारट्रंप के आने से भारत और अमेरिका के संबंध और जीवंत हुए हैं.अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो MAGA से परिचित हैं.भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 की तरफ अग्रसर हैं.विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी MIGA है.
भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं,तो MAGA+MIGA बन जाता है- मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी. यही हमारे लक्ष्यों को स्कोप और स्केल देता है.
हमारी टीमें एक पारस्परिक लाभकारी ट्रेड एग्रिमेंट को जल्द संपन्न करने पर काम करेंगीभारत ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में हम तेल और गैस ट्रेड को बल देंगेऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश भी बढ़ेगा.न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में स्मॉल मॉड्यूलर के लिए सहयोग.
अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है. पीपल कनेक्ट बढ़ाने के लिए जल्द ही लॉस ऐंजिलिस और बॉस्टन में नए काउंसलेट खोलेंगे.अमेरिकी की यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्थान ऑफशोर कैंपस खोलने के लिए न्योताराष्ट्रपति ट्रंप आपकी मित्रता और भारत के लिए दृढ प्रतिबद्धता के लिए आभार
भारत के लोग 2020 की आपकी यात्रा को आज भी याद करते हैं. और उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर उनके पास आएंगे. मैं भारत आने के लिए आपको आमंत्रित करता हू्ं.