2025-02-14
IDOPRESS
दुश्मनों का काल पिनाका
नई दिल्ली:
दुश्मन पर तबाही मचाने वाले मिसाइल सिस्टम पिनाका को खरीदने का ऑफर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस की सेना को करीब से पिनाका सिस्टम को देखना चाहिए. अगर फ्रांस यह खरीदता है तो दोनो देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होंगे. ब्रह्मोस के बाद यह दूसरी मिसाइल है जिनकी धूम पूरी दुनिया में है. आइए जानते है कि पिनाका मिसाइल सिस्टम क्या है.
पिनाका के 3 वेरिएंट में क्या खास
इस प्रणाली में 3 वेरिएंट हैं,पहला वेरिएंट है पिनाका एमके 1 है. इसकी रेंज 45 किलोमीटर है. ये एक वर्ग किलोमीटर का इलाक़ा तबाह कर सकता है. वहीं दूसरे वेरिएंट की रेंज 90 किलोमीटर की है जो कि तीस मीटर तक सटीक निशाना लगा सकता है. इसका इस्तेमाल किसी एक छोटे से केंद्र को तबाह करने के लिए किया जा सकता है और तीसरे वरिएंट की रेंज 120 किलोमीटर है. अब इसकी रेंज को बढ़ाकर 300 करने की कोशिश की जा रही है.